हिन्दी पखवाड़ा
नार्म में हिन्दी पखवाड़ा संपन्न
अकादमी में सितंबर 01-14, 2017 तक हिंदी पखवाडे का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। पखवाडे का समापन समारोह 14 सिंतबर, 2017 को संपन्न हुआ।
समापन समारोह का आरंभ अकादमी के संयुक्त निदेशक प्रशासन श्री आशीष राय के स्वागत भाषण से हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी निदेशक डॉ. कल्पना शास्त्री ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में आपने भाषा के महत्व को बताया। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को हिन्दी में अपने कार्यालयीन कार्य में बढोतरी करने की आवश्यकता है। जो अभी कर रहे है उसे आगे बढाए और जो नहीं कर रहे है वे शुरुआत करें, एक बार शुरु करेंगे तो कार्य अपने आप गति पकडेगा।
प्रभारी राजभाषा डॉ. संजीव कुमार ने हिन्दी पखवाडे की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। हिन्दी पखवाड़ा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एस.के.सोम ने कहा कि राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी कर्मचारियों को अपना योगदान देना होगा।
श्री. प्रदीप सिंह, सहा. निदेशक रा.भा के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विजेताओं की सूची
संकाय सदस्य
केवल एक मिनट (Just A Minute)
- डॉ.जी.आर.के.मूर्ति प्रथम पुरस्कार
- डॉ.के.श्रीनिवास द्वितीय पुरस्कार
- डॉ.पी.सी.मीणा तृतीय पुरस्कार
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (General Knowledge)
- डॉ.जी.आर.के.मूर्ति प्रथम पुरस्कार
- डॉ.के.श्रीनिवास द्वितीय पुरस्कार
- डॉ.पी.सी.मीणा तृतीय पुरस्कार
अधिकारी एवं कर्मचारी
निबंध(Essay)
- श्रीमती रूक्मणि अम्माल प्रथम पुरस्कार
- श्रीमती विजय लक्ष्मी द्वितीय पुरस्कार
- एस.एन.रसुल तृतीय पुरस्कार
चुटकुले (Jokes)
- सोहेल खाँ प्रथम पुरस्कार
- वी. सरोजा द्वितीय पुरस्कार
- वी.शैलजा तृतीय पुरस्कार
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (General Knowledge)
- डॉ.ए.देबनाथ प्रथम पुरस्कार
- श्रीमती विजय लक्ष्मी प्रथम पुरस्कार
- सोहेल खाँ द्वितीय पुरस्कार
- वी.सरोजा द्वितीय पुरस्कार
- श्रीमती वाई. अनुराधा तृतीय पुरस्कार
- श्री ए.सी.पी.नागेश्वर राव तृतीय पुरस्कार
केवल एक मिनट (Just A Minute)
- वी.शैलजा प्रथम पुरस्कार
- जी.अनीजा द्वितीय पुरस्कार
- सोहेल खाँ तृतीय पुरस्कार
स्मरण प्रतियोगिता (Memory Test)
- वी.शैलजा प्रथम पुरस्कार
- एस.एन.रसुल द्वितीय पुरस्कार
- वी.सरोजा तृतीय पुरस्कार
फोकार्स वैज्ञानिकों के लिए
वैज्ञानिक लेखन प्रस्तुतीकरण (Presentation Skills)
- सुधीर कुमार प्रथम पुरस्कार
- कामिनी गौतम द्वितीय पुरस्कार
- सुमन कुमार तृतीय पुरस्कार
स्नातकोत्तर प्रबंधन प्रशिक्षुओं के लिए (PGDMA) चुटकुले (Jokes)
- पराग कलांबे प्रथम पुरस्कार
- नागेश्वर द्वितीय पुरस्कार
- सिद्धार्थभट्टाचार्य तृतीयपुरस्कार
Latest News
- ICAR-NAARM Capacity Building Programmes from April to July, 2022
- a-IDEA, ICAR-NAARM organizes sensitization program on “Entrepreneurship Pedagogy” for students of AUS, Namsai, Arunachal Pradesh
- Shri Giriraj Singh, Hon’ble Minster for Rural Development & Panchayat Raj Visits ICAR-NAARM
- International Yoga Day – 2022 celebrated
- Organic Farming Opportunities in India: National Workshop Concludes at ICAR-NAARM.
- Course Management through MOOCs: Training Workshop Concludes at ICAR-NAARM
- Dr. Krishna Ella, Padma Bhushan Awardee visits a-IDEA, ICAR-NAARM.
- FDP on Competency Enhancement Organized by ICAR-NAARM for the Faculty of SVVU, Tirupati under SCS
- FDP Organized by ICAR-NAARM for the Faculty of KVAFSU, College of Fisheries, Mangaluru under SC Sub-Plan.
- a-IDEA, ICAR-NAARM organized Demo Day for Startups & Investors under AGRI UDAAN 4.0
- Dr. T. Mohapatra Addresses EDP Participants at ICAR-NAARM
- a-IDEA of ICAR-NAARM Signs MOA with ICAR Institutes
- Hon’ble Vice President Addressed during 4th Graduation Ceremony of PGDM-ABM at ICAR-NAARM